ITBP Head Constable 2022 की लिखित परीक्षा CBT (Computer Based Test) पर आधारित परीक्षा होती है। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है।

          

                       आईटीबीपी हेड कांस्टेबल

                    


ITBP Recruitment 2022 आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और एएसआई के पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 8 जून से शुरू: आईटीबीपी ने 286 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत हेड कांस्टेबल, एएसआई और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीबीपी . का काम क्या है

आईटीबीपी का मुख्य कार्य भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा और रखवाली करना, सीमा की जनता को सुरक्षा की भावना प्रदान करना, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा और आन्तरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा प्रबन्धन आदि करना हैभूमिकाएँ। ITBP एक बहुआयामी बल है जिसके मुख्य रूप से 5 कार्य हैं: उत्तरी सीमाओं पर निगरानी, ​​​​सीमा उल्लंघन का पता लगाना और रोकथाम, और स्थानीय आबादी के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना। अवैध आव्रजन और सीमा पार तस्करी की जाँच करें।

  • आईटीबीपी कैसे बने? 

आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए. उसके बाद ही उम्मीदवार आईटीबीपी में कांस्टेबल बनने के लिए पात्र हो सकते है. आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.


आईटीबीपी की भर्ती कब है 2022?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगी. जोकि 17 सितम्बर तक चलेगी. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के द्वारा कांस्टेबल (बढ़ई) के 56 पद, कांस्टेबल (मेसन) के 31 पद और कांस्टेबल (प्लम्बर) के 21 पदों को भरा जाएगा

आई टी बी पी वेतन कितना है?

इसमें कुल 14 रैंक है जिसमे सबसे उच्च मूल्य वेतन 80 हजार और सबसे कम वेतन 6460 है। पुलिस कर्मचारियों का वेतन उनके रैंक (पद) के अनुसार प्रदान किया जाता है।


आईटीबीपी में कितना हाइट चाहिए?

Ans: ITBP Head Constable पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए

आईटीबीपी कैसे बने?
आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए. उसके बाद ही उम्मीदवार आईटीबीपी में कांस्टेबल बनने के लिए पात्र हो सकते है. आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

आइटीबीपी का सिलेबस क्या है?
2: ITBP हेड कांस्टेबल परीक्षा में कितने विषय? Ans: ITBP हेड कांस्टेबल परीक्षा में कुल 4 विषय हैं। सामान्य अंकगणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी और कंप्यूटर।

आईटीबीपी का वैकेंसी कब आएगा?
ITBP Constable Bharti Important Dates
ITBP Constable Group C Notification 2022 भारत तिब्बत सीमा पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 जुलाई 2022 से 02 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ITBP Constable GD Exam Date 2022 एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

आइटीबीपी की लास्ट डेट कब है?
जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 7 जुलाई 2022 है. भर्ती के माध्यम से आइटीबीपी में हेड कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 286 पद भरे जाएंगे.

मैं अपनी आईटीबीपी ईमेल आईडी कैसे सक्रिय कर सकता हूं?
कृपया सुनिश्चित करें कि आपने एक वैध ई-मेल पता प्रदान किया है क्योंकि एक ई-मेल के रूप में खाते को सक्रिय करने के लिए उम्मीदवार के पंजीकृत ई-मेल आईडी पर आईटीबीपी द्वारा भेजा जाएगा । कृपया यह भी सुनिश्चित करें कि जन्म तिथि केवल मैट्रिक प्रमाण पत्र में उल्लिखित है।

क्यों आईटीबीपी वेबसाइट काम नहीं कर रही है
चरण 1 - सुनिश्चित करें कि आपका वेब ब्राउज़र / इंटरनेट ब्राउज़र नवीनतम संस्करण का है, जावा स्क्रिप्ट सक्षम है, पॉप-अप अवरोधक अक्षम है । यदि समस्या बनी रहती है, तो चरण 2 पर जाएं। चरण 2 - यदि समस्या अभी भी हल नहीं हुई है, तो कृपया rectsupport@itbp.gov.in पर ई-मेल के माध्यम से आईटीबीपी को अपनी समस्या के बारे में बताएं।

आईटीबीपी का पूरा नाम क्या है?
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) भारतीय अर्ध-सैनिक बल है। इसकी स्थापना भारांग: कार्तिक 2, 1884 / ग्रेगोरी कैलेण्डर: अक्टूबर 24, 1962 में भारत-तिब्बत सीमा की चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से रक्षा हेतु की गई थी।

ITBP EXAM PEPAR

Qiestions

Q 1. किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया था?

(A) अशोक             (B) अकबर

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य ✅   (D) हर्ष


Q 2. खालसा पंथ के संस्थापक थे?

(A) गुरु नानक देव     (B) गुरु हरगोबिन्द   

(C) गुरु गोबिन्द सिंह ✅    (D) गुरु तेग बहादुर


Q 3. दिल्ली के अन्तिम मुगल बादशाह थे?

(A) औरंगजेब       (B) बहादुरशाह जफर ✅

(C) फर्रुखसियर     (D) मुहम्मद शाह


Q 4. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की? 

(A) एनी बेसमेंट      (B) स्वामी विवेकानन्द ✅

(C) बाल गंगाधर तिलक 

(D) आर. सी रानाडे


Q 5. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित है? 

(A) उत्तर प्रदेश (B) पश्चिम  बंगाल 

(C) बिहार       (D) महाराष्ट्र ✅


 Q 6.गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था?

(A) कपिलवस्तु        (B) सारनाथ में

(C) लुम्बिनी में       (D) राजगृह में 


Q 7. नाइटिंगेल आफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था? 

(A) 1. विजय लक्ष्मी पंडित

(B) 2. मदर टेरेसा

(C) 3. सरोजिनी नायडू 

(D) 4. इन्दिरा गांधी


Q 8. गदर पार्टी का नेता कौन था ? 

(A) भगत सिंह 

(B) लाला हरदयाल ✅

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) वी. डी. सावरकर


Q 9. 'सती प्रथा का निषेक किया गया ?

(A) 1809 में

(B) 1829 में ✅

(C) 1929 में 

(D) 1947 में 


Q 10.नीली क्रान्ति का सम्बन्ध किससे है?

(A) नीली की खेती

(B) दलहनों का उत्पादन 

(C) मत्स्य उत्पादन ✅

(D) शिक्षा के क्षेत्र 



Q 11.सबसे पहले म्यूचुअल फण्ड प्रारम्भ किया था ? 

(A) L.I.C.  ने

(B) G.I.C. ने

(C) U.T.I. ने ✅

(D) S.B.I. ने


Q 12.1857 के सैन्य विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लाॅर्ड इर्विन 

(B) लाॅर्ड रीडिंग 

(C) लाॅर्ड केनिंग ✅

(D) लाॅर्ड चेम्सफोर्ड


Q 13.भारतीय उद्योग परिसंघ की स्थापना कब हुई?

(A) 1958

(B) 1885

(C) 1895 ✅

(D) 1790


Q 14.भारतीय उद्योग परिसंघ का मुख्यालय कहां है?

(A) नई दिल्ली 

(B) मुम्बई

(C) कोलकाता

(D) बेंगलुरु


Q 15. BCCI की स्थापना कब हुई?

(A) 1919

(B) 1928 ✅

(C) 1935

(D) 1950


Q 16. BCCI का मुख्यालय कहां है।

(A) मुम्बई ✅

(B) नई दिल्ली

(C) अहमदाबाद 

(D) पुणे


Q 17. BCCI  के अध्यक्ष कौन है?

(A)  गौतम गंभीर

(B) वीरेन्द्र सहबाग

(C) सौरव गांगुली ✅

(D) जय शाह


Q 18. BCCI के उपाध्यक्ष कौन है?

(A) राजीव शुक्ला ✅

(B) वीरेन्द्र सहबाग

(C) सौरव गांगुली

(D) जय शाह


Q. 19. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 13 जुलाई 

(B) 15 जुलाई ✅

(C) 14 जुलाई 

(D) इनमें से कोई नहीं 


Q. 20. हाल ही में किसने भारत का पहला स्वदेश निर्मित लीथियम आयन सेल पेश किया है? 

(A) टाटा पॉवर 

(B) रिलायंस पॉवर 

(C) ओला इलेक्ट्रिक ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 21. हाल ही में भारत और किस देश ने टेली शिक्षा के समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर किये हैं? 

(A) रूस 

(B) मेडागास्कर ✅

(C) ऑस्ट्रेलिया 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 22. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 13 जुलाई 

(B) 15 जुलाई ✅

(C) 14 जुलाई 

(D) इनमें से कोई नहीं 


Q. 23. हाल ही में किसने भारत का पहला स्वदेश निर्मित लीथियम आयन सेल पेश किया है? 

(A) टाटा पॉवर 

(B) रिलायंस पॉवर 

(C) ओला इलेक्ट्रिक ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 24. हाल ही में भारत और किस देश ने टेली शिक्षा के समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर किये हैं? 

(A) रूस 

(B) मेडागास्कर ✅

(C) ऑस्ट्रेलिया 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 25. हाल ही में सुधाकर दलेला' किस देश में भारत के अगले राजदत नियुक्त हुए हैं? 

(A) स्वीडन 

(B) ऑस्ट्रेलिया 

(C) भूटान ✅

(D) इनमे से कोई नहीं


Q. 26. हाल ही में किस देश ने हाइफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में अडानी पोर्ट्स को बेचा है? 

(A) फ्रांस 

(B) इजराइल ✅

(C) आयरलैंड 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 27. हाल ही में जारी इंडिया रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है? 

(A) IIT मद्रास ✅

(B) IISc बेंगलौर 

(C) IIT कानपुर 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 28. हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम 10 महीने के लिए निलंबित हुए हैं? 

(A) श्री लंका 

(B) पाकिस्तान 

(C) बांग्लादेश ✅

(D) कोलकाता 


Q. 29. हाल ही में ‘अग्निकुल कॉसमॉस' ने भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहां खोला है? 

(A) पुणे 

(B) चेन्नई ✅

(C) कोलकाता 

(D) हैदराबाद


Q. 30. हाल ही में पूरे भारत में एकीकृत खाद्य पार्क विकसित करने के लिए कौनसा देश 2 अरब डॉलर का निवेश करेगा? 

(A) UAE ✅

(B) फ़िनलैंड 

(C) आइसलैंड 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 31. हाल ही में साइबर सुरक्षा में सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह की बैठक कहां शुरू हुयी है? 

(A) मुंबई 

(B) नई दिल्ली ✅

(C) कोलकाता 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 32. हाल ही में 'कनेक्टिंग शू कल्चर' नामक पुस्तक किसने लांच की है? 

(A) पीयूष गोयल 

(B) धर्मेन्द्र प्रधान 

(C) डॉ एस जयशंकर ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 33. हाल ही में किसने डेनिश बेस लाइफ साइंस कंपनी खरीदी है? 

(A) TCS 

(B) इंफोसिस ✅

(C) विप्रो 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 34. हाल ही में FIFS का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) अतुल सिंह 

(B) राहुल श्रीवास्तव 

(C) जॉय भट्टाचार्य ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 35. हाल ही में किसने दनियां की सबसे तेज ‘ग्राफिक्स DRAM' विकसित की है? 

(A) गूगल 

(B) सैमसंग ✅

(C) अमेजन 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 36. हाल ही में RBI ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? 

(A) 1.86 

(B) 1.20 

(C) 1.67 ✅ 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 37. हाल ही में विश्व पेपर बैग दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 10 जुलाई 

(B) 12 जुलाई ✅

(C) 11 जुलाई 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 38. हाल ही में केंद्र की नई शिक्षा नीति' को प्री प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है? 

(A) गुजरात 

(B) हरियाणा 

(C) उत्तराखंड ✅

(D) उत्तर प्रदेश


Q. 39. हाल ही में किसे जापान के 'आर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? 

(A) संदीप गुप्ता 

(B) नारायणन कुमार ✅

(C) एस एस मुंद्रा 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 40. हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर 'बैरी सिक्लेयर' का निधन हुआ?

(A) इंग्लैंड 

(B) ऑस्ट्रेलिया 

(C) न्यूजीलैंड ✅

(D) इनमे से कोई नहीं


Q. 41. हाल ही में मोंटी नॉर्मन का निधन हुआ है वे कौन थे? 

(A) लेखक 

(B) संगीतकार ✅

(C) पत्रकार 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 42. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? 

(A) फेडरल बैंक ✅

(B) HDFC बैंक 

(C) ICICI बैंक 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 43. हाल ही में कहां का हवाई अड्डा देश का पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा बनेगा? 

(A) पुणे 

(B) चेन्नई 

(C) लेह ✅

(D) कोलकाता


Q. 44. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है? 

(A) ओडिशा 

(B) झारखंड ✅

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) आंध्र प्रदेश


Q. 45. हाल ही में कौन ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर पहचे हैं? 

(A) जसप्रीत बुमराह ✅

(B) ट्रेंट बोल्ट 

(C) शाहीन अफरीदी 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 46. हाल ही में 150 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं? 

(A) आर अश्विन 

(B) मोहम्मद शमी ✅

(C) भुवनेश्वर कुमार 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 47. हाल ही में जून 2022 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसने जीता है? 

(A) जॉनी बेयस्टो 

(B) मैरिजान कैप 

(C) उपर्युक्त दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 


Q. 48. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पुनः शामिल होने का निर्णय लिया है? 

(A) बिहार 

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) महाराष्ट्र


Q. 49. हाल ही में रेलटेल के नए CMD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) हर्षित राजा 

(B) राहुल श्रीवास्तव 

(C) संजय कुमार 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 50. हाल ही में WHO के अनुसार किस देश में मारबर्ग वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आये हैं? 

(A) मोरक्को 

(B) घाना ✅

(C) साउथ सूडान 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 51. हाल ही में अडानी ग्रुप ने किस राज्य में 5G सेवाओं के लिए LoI प्राप्त किया है? 

(A) हरियाणा 

(B) महाराष्ट्र 

(C) गुजरात ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 52. हाल ही में ADB और किस देश की सरकार ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए साझेदारी की है? 

(A) भारत 

(B) सिंगापुर ✅

(C) चीन 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 53. हाल ही में कौनसा शहर SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी होगा? 

(A) बीजिंग 

(B) गया 

(C) वाराणसी ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 54. हाल ही में अपनी खुद की इन्टरनेट सेवा वाला पहला राज्य कौनसा बना है? 

(A) असम 

(B) केरल ✅

(C) तेलंगाना 

(D) कर्नाटक 


Q. 55. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 कहां शुरू हुयी है? 

(A) परिस 

(B) मोस्को 

(C) यूजीन ✅

(D) इनमे से कोई नहीं


Q. 56. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है? 

(A) झांसी 

(B) जालौन ✅

(C) महोवा 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 57. हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अवध कौशल का निधन हुआ है? 

(A) पद्मश्री ✅

(B) पद्म भूषण 

(C) पद्म विभूषण 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 58. हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की विक्री के लिए लागू GST दर कितनी है? 

(A) 01% 

(B) 02% 

(C) 00% ✅

(D) 03%


Q. 59. हाल ही में किस राज्य में भारत के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुयी है? 

(A) गोवा 

(B) केरल ✅

(C) कर्नाटक 

(D) तमिलनाडु


Q. 60. हाल ही में किस देश द्वारा ब्रह्माण्ड में डार्क मैटर का पता लगाने के लिए लक्स जेप्लिन नामक अत्यधिक संवेदनशील प्रयोग किया गया? 

(A) अमेरिका ✅

(B) रूस 

(C) चीन 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 61. हाल ही में वेदांत ने किस IIT में स्थापित स्टार्टअप डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है? 

(A) IIT मुंबई 

(B) IIT मद्रास 

(C) IIT कानपुर 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 62. हाल ही में किसने प्रोजेक्ट 17A स्टील फ्रिगेट ‘दनागिरी' लांच किया है? 

(A) पीयूष गोयल 

(B) धर्मेन्द्र प्रधान 

(C) राजनाथ सिंह 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 63. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई-FIR सेवा का शुभारम्भ किया है

(A) बिहार 

(B) उत्तराखंड ✅

(C) गुजरात 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 64. हाल ही में किसने REC के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?

(A) अतुल सिंह 

(B) राहुल श्रीवास्तव 

(C) वी के सिंह ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 65. हाल ही में दिया मिर्जा और अफरोज शाह को किस राज्य सरकार द्वारा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया? 

(A) ओडिशा 

(B) महाराष्ट्र ✅

(C) राजस्थान 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 66. हाल ही में कौन 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन में विजेता बने हैं? 

(A) डी गुकेश 

(B) हर्षित राजा 

(C) अरविन्द चितंबरम ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.67. हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी 'अल्लूरी सीताराम राजू' की 125वीं जयंती कब मनाई गयी है?

(A) 02 जुलाई 

(B) 04 जुलाई ✅

(C) 03 जुलाई 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.68. हाल ही में 2022 मलेशिया ओपन पुरुष एकल खिताब' किसने जीता है? 

(A) ताकुरो होकी 

(B) यूगो कोबायाशी 

(C) विक्टर एक्सेलसन ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.69. हाल ही में किसे माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर ऑफ़ द इयर अवार्ड 2022 मिला है? 

(A) Wipro 

(B) HCL टेक्नोलॉजीज ✅

(C) इंफोसिस 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.70. हाल ही में 'टाटा पॉवर' ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?  

(A) ओडिशा 

(B) उत्तराखंड 

(C) तमिलनाडु ✅

(D) महाराष्ट्र


Q.71. हाल ही में भारतीय सेना ने कहां सुरक्षा मंथन 2022 का आयोजन किया है? 

(A) मुंबई 

(B) जोधपुर ✅

(C) नई दिल्ली 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.72. हाल ही में भारत और किस देश के बीच बैक चैनल वार्ता का नेतृत्व करने वाले सतिंदर लांबा का 81 वर्ष की उम्र में निधन हआ है? 

(A) पाकिस्तान ✅

(B) बांग्लादेश 

(C) श्री लंका 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.73. हाल ही में तरुण मजूमदार का निधन हुआ है वे कौन थे? 

(A) लेखक 

(B) गायक 

(C) फिल्म निर्माता ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.74. हाल ही में ब्रिटिश F1 ग्रांड प्रिक्स किसने जीता है? 

(A) सर्जियो पेरेज 

(B) कार्लोस सैन्ज ✅

(C) लुईस हैमिल्टन 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.75. हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2022 का खिताब किसने जीता है? 

(A) सिनी शेट्टी 

(B) ख़ुशी पटेल 

(C) रूबल शेखावत 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.76. हाल ही में 2022 के सर्वाधिक पसंदीदा कार्यस्थल के रूप में किसे मान्यता मिली है? 

(A) ONGC 

(B) NTPC ✅

(C) IOCL 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.77. हाल ही में 'ग्रीनको' ने सतत विज्ञान स्कूल स्थापित करने के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है? 

(A) IIT दिल्ली 

(B) IIT मद्रास 

(C) IIT हैदराबाद ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.78. हाल ही में भारत में खाद्य और पोषण सुरक्षा' पर सम्मेलन का आयोजन कहां होगा? 

(A) हैदराबाद 

(B) नई दिल्ली ✅

(C) गांधीनगर 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.79. हाल ही में कहां की संसद ने तनूजा नेसरी को आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है? 

(A) फ्रांस 

(B) इटली 

(C) ब्रिटेन ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.80. हाल ही में महाराष्ट्र के विधान सभा अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) अजित पवार 

(B) राहुल नार्वेकर ✅

(C) देवेन्द्र फडणवीस 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.81. हाल ही में राष्ट्रीय डेयरी अनुवर्षधान संसथान' के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किसने किया है? 

(A) रामनाथ कोबिंद 

(B) धर्मेन्द्र प्रधान 

(C) नरेंद्र सिंह तोमर 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.82. हाल ही में ‘विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस’ कब मनाया गया है?

(A) 21 अप्रैल

(B) 23 अप्रैल ✅

(C) 22 अप्रैल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.83. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को विजडन के 5 ‘क्रिकेटर्स ऑफ़ द इयर 2022’ में नामित किया गया है?

(A) ऋषभ पंत

(B) विराट कोहली

(C) रोहित शर्मा ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.84. हाल ही में नई वैश्विक शांति राजदूत के रूप में किसे चुना गया है?

(A) प्रभा नरसिम्हन

(B) बबीता सिंह ✅

(C) जसलीन कोहली

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.85. हाल ही में भारत किस देश को अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की सहायता देगा?

(A) फ्रांस

(B) न्यूजीलैंड

(C) श्री लंका ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.86. हाल ही में ‘RBI’ ने किस बैंक पर 36 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?

(A) एक्सिस बैंक

(B) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ✅

(C) HDFC बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.87. हाल ही में छठे उद्यमी नेतृत्व पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) विवेक लाल ✅

(B) अक्षय विधानी

(C) मनोज कुमार कटियार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.88. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत में ब्रिटिश कंपनी JCB की फैक्ट्री का उद्घाटन कहाँ किया है?

(A) मुंबई

(B) पंतनगर

(C) वडोदरा ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.89. हाल ही में भारतीय हज समिति के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) मुनव्वरी बेगम

(B) अब्दुल्ला कुट्टी ✅

(C) महफूजा खातून

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.90. हाल ही में NATO द्वारा लॉक्ड शील्ड नामक साइबर अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया है?

(A) एस्टोनिया ✅

(B) नीदरलैंड

(C) आइवरी कोस्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.91. हाल ही में नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विश्वास पटेल

(B) डॉ सुमन के बेरी ✅

(C) एलवी वैद्यनाथन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.92. हाल ही में ‘राजीव वर्मा’ कहाँ के नए मुख्य सचिव बने हैं?

(A) दिल्ली

(B) जम्मू कश्मीर

(C) पुडुचेरी ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.93. हाल ही में ‘एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप’ में अंशु मलिक ने कौनसा पदक जीता है?

(A) कांस्य

(B) रजत ✅

(C) स्वर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.94. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने 2022 के लिए वैश्विक विकास अनुमान 4.1% से घटाकर कितना किया है?

(A) 3.8%

(B) 3.5%

(C) 3.2% ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.95. हाल ही में ICC का महा प्रबंधक किसे नियुक्त किया गया है?

(A) वसीम अख्तर

(B) वसीम खान ✅

(C) शोएब मलिक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.96. हाल ही में टिकिट प्रणाली के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहली ‘डिजिटल बस सेवा’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है?

(A) चेन्नई

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.97. हाल ही में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ कब मनाया गया है?

(A) 23 अप्रैल

(B) 25 अप्रैल ✅

(C) 24 अप्रैल

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.98. हाल ही में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में गोविंद सुनील महाजन ने कौनसा पदक जीता है?

(A) रजत

(B) कांस्य

(C) स्वर्ण ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.99. हाल ही में किसे इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा सम्मानित किया गया है?

(A) विशाखा मुले

(B) डॉ बीना मोदी 

(C) जसलीन कोहली

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.100. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 20000 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत की है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) जम्मू कश्मीर ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

                

BEST BOOKS RAILwAY RRB GROUP D  
          
         [BUY]              [BUY ]                [BUY]


NEXT



हम आशा कर रहे है। यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी । अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्त को शेयर करे। और अपकी परीक्षा बहुत अच्छा गया होगा।

  • 12 वीं के बाद आईटीबीपी ऑफिसर कैसे बने
  • आइटीबीपी की लास्ट डेट कब है?
  • आईटीबीपी कैसे बने? 
  • itbp . से क्या मतलब है

  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ।
  • आईटीबीपी 2022 . का डीजी कौन है
  • ITBP Constable Syllabus in Hindi
  • ITBP Constable Animal Transport
  • ITBP Syllabus PDF
  • ITBP Syllabus 2022 in Hindi
  • ITBP Head Constable Syllabus in Hindi
  • ITBP Recruitment 2022 in Hindi Syllabus