Top  Gk Questions In Hindi PDF 2022 Hello दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF सभी प्रतियोगी एग्जाम में पूछा जाता हे। सामान्य ज्ञान से जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बन सकते हैं और पिछले एग्जाम में पूछे गए हे उन परीक्षा प्रश्नो को यह समावेशित किया गया हे।



ये आप के आगामी एग्जाम जैसे PSC, IAS / PCS, बैंकिंग, IBPS, SSC, रेलवे, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाएँ में बहुत महत्वपूर्ण होती है।



Questions

Q 1. हड़प्पा के लोग मुख्यतः पूजा करते थे? 

(A) पशुपति ✅

 (B) सूर्य 

(C) विष्णु           

(D) ब्रह्मा


Q 2. बुलन्द दरवाजा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है? 

(A)शेरशाह

(B) बाबर

(C) अकबर  

(D) जहाँगीर


Q 3. किस राज्य में हीराकुड बाँध स्थित है?

(A)उत्तर प्रदेश

(B) उडी़सा 

(C)मध्य प्रदेश

(D) पंजाब



Q 4. अलमाटी बाँध निम्नलिखित  नदी पर है? 

(A) कावेरी

(B)महानदी

(C)गोदावरी

(D) कृष्णा


Q 5. गायत्री मन्त्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलती है?

(A) ऋग्वेद ✅

(B) अथर्ववेद

(C) उपनिषद् में

(D) पुराणों में



Q 6. विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी से सम्बद्ध है?

(A) अमेजन

(B) जैम्बेजी

(C) मिस्सोरी

(D) सेंट लारेंस



Q 7. विश्व प्रसिद्ध थार रेगिस्तान किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) पंजाब 

(D)मध्य प्रदेश


Q 8. पंचायती राज' की शुरूआत हुई?

(A) 1952 में

(B) 1947 में 

(C) 1979 में

(D) 1959 में


Q 9. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) सी. राजगोपालाचारी

(B) डाॅ. बी आर अम्बेडकर

(C) डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

(D) लार्ड माउन्टबेटन


Q 10. किसी विधेयक के धन विधेयक होने का निर्णय कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोक सभा अध्यक्ष ✅

(D) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल



Q 11. किस राज्य में सबसे पहले पंचायती राज्य प्ररम्भ किया गया?

(A)बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश का 

(D) राजस्थान


Q 12. प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

(A)1557

(B) 1657

(C) 1757

(D) 1857


Q 13. होमरूल आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) एनी बेसेन्ट

(C) सरोजिनी नायडू

(D) महात्मा गांधी


Q 14. भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई थी?

(A) 2 अक्टूबर, 1869

(B) 14 नवम्बर, 1889

(C) 15 अगस्त, 1947

(D) 26 जनवरी, 1950


Q 15. नीति आयोग का गठन कब हुआ था? 

(A) 1 जुलाई 2017

(B) 1 जनवरी 2016

(C) 1 जनवरी 2015

(D) 1 जुलाई 2015


Q 16. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन है?

(A) अरविंद पनगढि़या 

(B) राजीव कुमार

(C) सुमन के बेरी

(D) अमिताभं कांत


Q 17. नीति आयोग वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है?

(A) अरविंद पनगढि़या

(B) राजीव कुमार

(C) सुमन के बेरी

(D) अमिताभं कांत


Q 18. नीति आयोग के प्रथम CEO कौन है?

(A) अरविंद पनगढि़या

(B) परमेश्वर अययर

(C) सिंधुश्री खुल्लर ✅

(D) अमिताभ कांत


 Q 19. नीति आयोग के वर्तमान CEO कौन है?

(A) अरविंद पनगढि़या

(B) परमेश्वर अययर

(C) सिंधुश्री खुल्लर 

(D) अमिताभ कांत



Q 20. नीति आयोग का मुख्यालय कहां है? 

(A)  मुम्बई

(B) नई दिल्ली

(C) बेंगलुरु 

(D) कोलकाता

BEST BOOKS RAILwAY RRB GROUP D

    
        [BUY]             [BUY ]             [BUY]

NEXT

CDS, UPSC, IAS, Bank PO, SSC, CGL, RAS

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट  पढ़कर अच्छा लगा होगा।